खलिस्तानी-आतंकियों (Khalistani terrorists) के खिलाफ खिलाफ भारत सरकार के तल्ख तेवर हैं। कई राज्यों में लगातार एनआईए (NIA) लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी NIA ने दो जगहों पर छापेमारी की गई है। NIA raid in Dehradun राजधानी देहरादून के साथ ही बाजपुर और ऊधमसिंह नगर में एनआईए की टीम पहुंची है। देहरादून क्लेमेंट टाउन स्थित गन ( Investigation into dealer Parikshit Negi’s house) डीलर परिक्षित नेगी के घर छानबीन कर रही है। यहां पिछले साल कारतूस का मामला सामने आया था। देहरादून के गन डीलर परिक्षित नेगी के गन स्टोर से कारतूस ले जाई गई थी। दिल्ली पुलिस ने नेगी को गिरफ्तार था जोकि फिलहाल जमानत पर बाहर है। इसके साथ ही उधमसिंहनगर के बाजपुर इलाके में एक गन हाउस पर छापा मारकर हथियारों की जांच की जा रही है।
बता दे, यह छापेमारी ऐसे समय में की जा रही है, जब कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का मर्डर (Murder of Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) हो गया है। कनाडा ने भारत पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि उनकी हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो (Prime Minister Justin Trudeau) ने उन्हें कनाडाई नागरिक बताते हुए भारत पर हत्या का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने कनाडा से भारतीय राजनयिक को भी बाहर कर दिया। इसके जवाब में भारत ने भी दिल्ली से कनाडा के राजनयिक को निष्कासित (Canadian diplomat expelled) कर दिया और कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा भी रोक दी। एनआईए ने यह कदम आतंकवादियों और ड्रग्स डीलर्ज के बीच साठगांठ को खत्म करने के मकसद से उठाई है। दरअसल, भारत में बैठे आतंकी मददगार विदेशों में रहे रहे आतंकियों और गैंगस्टरों को हवाला चैनल के माध्यम से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई करते हैं।