बड़ी खबर: इस तारीख को होगा सीएम धामी के चंपावत उपचुनाव का नामांकन

Share

Champawat By Election 2022: उत्तराखंड में एक बार फिर चुनावी रण देखने को मिल रहा है। चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। राज्य में नई हॉट सीट का दर्जा चंपावत को मिला है। विधान सभा सीट चम्पावत में होने वाले उप चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन किसी भी दल से या निर्दल प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। वहीं खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नौ मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस संबंध में तैयारियों पूरी हो गईं हैं।

चम्पावत में होने वाले उप चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन कोई भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ। पहले दिन चार नामांकन पत्र बिके लेकिन कोई भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ। नामांकन का दौरा सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। भाजपा के मुख्य चुनाव संयाेजक और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सभी दलों से सीएम के खिलाफ प्रत्याशी न खड़ा कर नजीर पेश करने की अपील की है।

बता दें जहां सभी पार्टियां उपचुनाव के लिए कमर कस चुकी है। भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस सीट से कांग्रेस की ओर से कौन टक्कर देगा, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि कांग्रेस एक दो दिन में प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगी। यशपाल आर्य ने कहा कि प्रत्याशी के नाम पर विस्तृत रूप से चर्चा हो चुकी है। बस नाम का ऐलान होना बाकी है। भाजपा सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी मोर्चा संभालेंगे। सीएम धामी रोड शो कर रहे है। पार्टी ने चंपावत सीट पर कमजोर बूथों पर काम शुरू कर दिया है। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है। सीएम धामी मैदान में है उनके लिए सीएम बने रहने के लिए ये चुनाव जीतना जरूरी है।