उत्तराखंड: नशे की लत में चोरी से भी नहीं गुरेज, भाइयों ने बहन की ज्वेलरी पर साफ किया हाथ

Share

Haldwani News: उत्तराखंड में नशा लगातार अपने पैर पसार रहा है। प्रदेश में युवा ज्यादातर इसके चंगुल में हैं। पुलिस द्वारा जागरूक करने के बाद भी युवा नशे के जाल में फंसते जा रहा हैं। आलम ये है की अब युवा नशे के लिए चोरी तक करने लगे हैं। इसी कड़ी में हल्द्वानी में चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नशे के आदी दो युवकों के पास नशा खरीदने के लिए पैसे नहीं बचे, तो उन्होंने मुंह बोली बहन के घर में ही सेंधमारी कर दी। दोनों ने बहन की अलमारी से कीमती जेवरात और मोबाइल फोन चुरा लिया। वह चुराए गए सामान को बेचने ही जा रहे थे कि इससे पहले वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके पास से सभी जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बद्रीपुरा पत्नी आकांक्षा थापा उर्फ माही रहती हैं। उनके घर से जेवरात और फोन चोरी हो गया। आकांक्षा ने पुलिस को तहरीर देते हुए घटना की सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी के आधार पर दो युवकों की शिनाख्त की। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि दोनों युवक रूपनगर की ओर जा रहे हैं। पुलिस की एक टीम फौरन वहां पहुंची, पुलिस ने उन्हें एक स्कूल के पास धर दबोचा। पकड़ा गया एक आरोपी योगेश लोहनी बद्रीपुरा का रहने वाला है जबकि दूसरा सागर परमार कठघरिया का रहने वाला है।

पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों आरोपियों का आकांक्षा के घर आना जाना था। वह उनकी मुंहबोली दीदी हैं। आरोपियों ने बताया कि होली में पैसे खर्च हो जाने के बाद उनके पास नशे के लिए पैसे नहीं बचे थे। नशे की हालत में वे माही दीदी के घर पहुंचे औरअलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि माही दीदी उनके ऊपर बहुत विश्वास करती थी, जिसका उन्होंने फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।