हल्द्वानी शहर में रहने वाले फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पत्र भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। Youtuber Sourav Joshi Threatened मामले के खुलासे के लिए एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम गठित की थी, जबकि एसओजी टीम को तफ्तीश के निर्देश दिए थे। टीम ने 12 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने यूट्यूबर से तय समय के भीतर पैसे नहीं देने पर उसके परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण कुमार है, जो यूपी के बदायूं जिले का रहने है। अभी मोहाली में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था।
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे यह जानकारी मिली कि आरोपी ने सौरभ जोशी के घर की रेकी की थी और वहां रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अरुण कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पहले मोहाली के जीरकपुर क्षेत्र के रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। नौकरी के दौरान उसने शॉर्टकट में पैसा कमाने के लिए नशे का कारोबार शुरू किया था। जब होटल प्रबंधन को इस बारे में पता चला, तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। अरुण कुमार ने तब नई योजना बनाई और यूट्यूबर सौरव जोशी को धमकाकर रंगदारी मांगने की सोची। उसने सौरव को धमकी दी और यह कहा कि उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी की राशि देनी होगी।