उत्तराखण्ड में मैदानी इलाकों में बीते कई दिनों से दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही है, वहीं सुबह-शाम के वक्त सर्दी महसूस हो रही है। Uttarakhand Weather Report Today बारिश न होने के कारण सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। इसके चलते तापमान में गिरावट आने से सुबह-शाम के साथ दिन के समय भी ठंड बढ़ेगी। हरिद्वार, रुड़की और उधमसिंह नगर में बुधवार से सुबह के समय कोहरा घना होने की संभावना है। इसे देखते हुए इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 20 नवंबर के बाद प्रदेश भर के तापमान पर असर देखने को मिलेगा। उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान गिरने के आसार हैं। इसके चलते सुबह-शाम के साथ दिन के समय भी ठंड का अहसास होगा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा। जनता से अपील की है कि वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। दरअसल घना कोहरा होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी जा रही है।