उत्तराखंड राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। Uttarakhand Panchayat Elections दरअसल, नैनीताल हाईकोर्ट में पंचायत चुनाव को लेकर हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने 15 जुलाई तक चुनाव संपन्न कराए जाने की बात कही थी। जिस दिशा में राज्य सरकार ने तैयारी भी तेज कर दी थी। लेकिन वर्तमान समय में पंचायत चुनाव की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान आया है। सीएम धामी ने साफ किया है कि सरकार चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की जो भी तारीख तय करेगा, सरकार उसी हिसाब से चुनाव में जाने के लिए तैयार है।