उत्तराखंड के एक डीएम ने कोर्ट मैरिज करके मंदिर में सादगी से आशीर्वाद लेकर नई मिसाल कायम की है। चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी की शादी राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है। IAS Sandeep Tiwari Court Marriage उन्होंने पहले कोर्ट मैरिज की और फिर मंदिर गए। भगवान गोपीनाथ का डीएम चमोली ने आशीर्वाद लिया। पत्नी पूजा डालाकोटी के साथ आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अब चर्चा जिले में खूब हो रही है। उनकी पत्नी पूजा डाला कोटी का मानना है कि शादी दो परिवारों का मिलन और विचारों का मिलन है। इसलिए उनका ही फैसला था कि शादी मंदिर में हो।
डीएम संदीप तिवारी और डॉक्टर पूजा डालाकोटी का विवाह उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है। चमोली के डीएम ने सादगी से विवाह करके, मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेकर समाज के सामने अनोखा उदाहरण पेश किया है। एक आईएएस अधिकारी को इस तरह सादगी से विवाह करते देख, युवाओं में एक सकारात्मक संदेश जरूर जाएगा। चमोली के जिला अधिकारी संदीप तिवारी की शादी की चर्चा इसलिए भी हो रही है कि लोगों का मानना है कि एक प्रशासनिक अधिकारी, जो की अपनी शादी बड़ी ही धूमधाम से करता है। लेकिन उन्होंने शादी की को बड़े सरलता पूर्वक संपन्न किया और उसके बाद भगवान गोपीनाथ मंदिर में पहुंचकर भगवान गोपीनाथ का आशीर्वाद दिया। इससे पता चलता है कि उनकी सादगी उनकी सबसे बड़ी पहचान है।