नंबर प्लेट या स्टेटस सिंबल?| Uttarakhand News | VIP Numbers | Dehradun RTO | 0001 VIP Number Auction

Share

शौक बड़ी चीज है जनाब! उत्तराखंड में फैंसी नंबर का ऐसा क्रेज देखने को मिला कि ‘0001’ नंबर के लिए लगी बोली, इस नम्बर की कीमत जान उड़ जाएंगे होश। बताउंगा पूरी खबर कि किसने खरीदा ये नंबर और क्यों कर दिए लाखों खर्च। 0001 VIP Number Auction दोस्तो हल्द्वानी में एक कार मालिक ने सिर्फ ‘0001’ नंबर पाने के लिए पूरे 7 लाख 49 हजार रुपये खर्च कर डाले! VIP नंबर को लेकर लोगों में ऐसी दीवानगी है कि नंबर प्लेट अब सिर्फ पहचान नहीं, स्टेटस सिंबल बन चुकी है। लोगों में लग्जरी गाड़ी लेने के शौक के साथ ही वीआईपी नंबर लेने का क्रेज भी बढ़ने लगा है। वीआईपी नंबर लेना लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बन चुका है और वीआईपी नंबर लेने के लिए लोग लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ हल्द्वानी में देखने को मिला, यहां 0001 नंबर नीलामी की निर्धारित कीमत से करीब सात गुना महंगा यानी 7.49 लाख में बिका। लोग अपने वाहन और मोबाइल नंबर को वीआईपी नंबर दिखाने के लिए लोग लाखों रुपए खर्च करने को तैयार हैं। हल्द्वानी में वाहनों के वीआईपी नंबरों की नीलामी में ऐसा ही देखा गया, जहां 0001 नंबर नीलामी की निर्धारित कीमत से करीब सात गुना महंगा 7.49 लाख में बिका।

दोस्तो वाहन मालिकों ने दिल खोलकर पैसे खर्च किए। यूके 04 एआर सीरीज के फैंसी नंबर पाने के लिए वाहन मालिकों ने दिल खोलकर पैसे खर्च किए। एआर सीरीज के दो नंबर ही 12.56 लाख रुपये में बिक गए। अन्य वीआईपी नंबरों पर अच्छी रकम खर्च करने से परिवहन विभाग की झोली भर गई। दोस्तो एक लाख रुपए से शुरू हुई थी बोली देखिए कहां तक पहुंच गई। संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी कहते हैं कि परिवहन विभाग ने आय बढ़ाने के लिए पांच सौ से ज्यादा नंबरों को फैंसी नंबरों की श्रेणी में रखा है। इनकी बुकिंग राशि दो हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपए तक तय की है। चार दिनों तक लगी ऑनलाइन बोली के बाद को एआर सीरीज का नंबर यूके 04 एआर-0001 सबसे ज्यादा धनराशि में नीलाम हुआ। इसे थोड़ा ऐसे समझिए, किस नंबर के लिए कितनी बोली लगी। कितनी लगी बोली? वीआईपी नंबर की बोली एक लाख रुपये से शुरू हुई थी, जो बढ़ते-बढ़ते 7.49 लाख रुपये पर समाप्त हुई। यूके 04 एआर 0009 नंबर की बोली भी एक लाख से शुरू हुई और आखिरी में यह 5.07 लाख रुपये के खरीदार को मिला। (इसे बंपर की तरह देना) यूके 04 एआर 0007 नंबर 3.31 लाख. 0003 नंबर 1.57 लाख रुपये में बोलीदाता के पक्ष में गया।

दोस्तो अब बोली लग गई, आवेदकों को अब बोली की रकम निर्धारित समय सीमा में जमा करानी होगी। इससे एक तरफ जहां राजस्व में वृद्धि हुई है तो वहीं दूसरी ओर लोगों में भी वीआईपी नंबरों के लिए भी एक अनुकूल माहौल बना है। दोस्तो संभागीय परिवहन अधिकारी बताते हैंं कि बोली दाताओं ने ऑनलाइन बोली के दौरान सिक्योरिटी मनी परिवहन विभाग को जमा की है। 15 दिन के भीतर में बोली दाता बोली की रकम को नहीं जमा करता है तो उसकी जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी। ऑनलाइन बोली लगाने वालों से अपील की गई है कि समय से अपनी बोली की धनराशि विभागीय खाता में जमा करा दे। वाहन नंबर प्लेट यूनिक और VIP दिखाने के लिए हल्द्वानी के कार मालिक लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। परिवहन विभाग हल्द्वानी ने वाहनों के नए नंबरों की सीरीज खोली है। पिछले साल 10 नवंबर को लगाई गई बोली में फैंसी नंबर लेने के लिए वाहन मालिकों ने जमकर पैसे खर्च किए थे। एक वाहन मालिक ने अपने मन पसंदीदा UK04AP0002 नंबर के लिए 8,61,000 की सबसे अधिक बोली लगाई थी। इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, तो जनाब, गाड़ी चाहे जो हो, नंबर अगर VIP हो तो समझिए पहचान अपने आप बन जाती है। हल्द्वानी में 0001 नंबर के लिए लुटाए गए लाखों रुपये ये दिखाते हैं कि फैंसी नंबर अब महज़ शौक नहीं, स्टेटस का हिस्सा बन चुके है। अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में कोई नंबर प्लेट गाड़ी से भी ज़्यादा कीमत कब पार करती है।