कुमाऊं कमिश्नर के निरीक्षण में गायब मिला काठगोदाम बैली ब्रिज का नट बोल्ट, पुलिस प्रशासन को दिए ये निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने काठगोदाम में बैली ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से पूछा की ब्रिज के नट बोल्ट गायब हुए हैं या चोरी हुए हैं।

Share

हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित कलसिया नाले पर बने बैली ब्रिज की मरम्मत का काम चल रहा है। मरम्मत के चलते 25 मार्च तक बैली ब्रिज बंद कर दिया गया है। Deepak Rawat Bridge Inspection जिसके चलते पहाड़ों को आने जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने काठगोदाम में बैली ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से पूछा की ब्रिज के नट बोल्ट गायब हुए हैं या चोरी हुए हैं। अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि नट बोल्ट चोरी हुए हैं। इस पर आयुक्त ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यातायात बाधित होने से लोगों को असुविधा हो रही है। जिसे जल्द से जल्द दूर कर लिया जाए। उन्होंने साफतौर पर कहा कि मरम्मत कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर रावत ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि रविवार तक पुल की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी और यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। बैली ब्रिज के बंद हो जाने से पुलिस प्रशासन ने यातायात को डायवर्जन किया है।