हरिद्वार जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आज एक आरपीएफ के सिपाही ने आत्महत्या कर ली। RPF jawan committed suicide मृतक सिपाही का नाम अरविंद तोमर है जो एक महीने पहले ही रतलाम से ट्रांसफर होकर हरिद्वार आया था। जीआरपी और आरपीएफ में इस घटना से हड़कंप मच गया है। मौके से शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हुगली एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नम्बर एक से रवाना होते ही अरविंद ने रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी। ट्रेन गुजरने के बाद जब उसका धड़ और सिर अलग हो गए।
अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पूर्व ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर हुई थी। जबकि अरविंद की पत्नी पहले से रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं। घटना की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि RPF का सिपाही 2015 का भर्ती था। ASP रेलवे अरुणा भारती ने बताया की ऋषिकेश से आई हुबली एक्सप्रेस जब हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गुजर गई तब स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों ने RPF के सिपाही को देखा। जांच में पता चला की सिपाही अरविन्द तोमर 2015 का भर्ती था। जो रतलाम वेस्टर्न रेलवे से हरिद्वार में पोस्टिंग आया था।