देहरादून: धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक हरकत और तोड़फोड़ करने की कोशिश, CCTV में कैद हुई हरकत

डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हर्रावाला इलाके में काली माता मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा देर रात आपत्तिजनक हरकत करने और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

Share

देहरादून के कोतवाली डोईवाला इलाके में एक मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा देर रात आपत्तिजनक हरकत करने और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। Attempt to defile the religious place in Doiwala इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आरोपी को जल्द पकड़ने की पुलिस से मांग की है। माहौल के शांत बनाए रखने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह हर्रावाला स्थित काली मंदिर के पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर में तोड़फोड हुई है। इसके बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। बाद में जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो मंदिर के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि मे पेशाब करने और पत्थर मारकर मंदिर का कांच क्षतिग्रस्त करते दिखाई दिया।

क्षेत्र में जब इस घटना का पता चला तो हिंदू संगठन से जुड़े लोग हर्रावाला चौकी पहुंचे और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और कई कैमरे में आरोपी जाता दिखाई दे रहा है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि मामला गंभीर है। हालांकि जो व्यक्ति सीसीटीवी में कैद हुआ वह सामान्य नहीं लग रहा है। ऐसे में जल्द से जल्द पकड़ कर उससे इस तरह के कृत्य के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने पार्षद हर्रावाला विनोद कुमार की तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।