राज्य स्थापना दिवस पर CM धामी पहुंचे गैरसैंण, बोले- पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा आंदोलन का इतिहास

Share

Uttarakhand Foundation Day: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे। यहां उन्होंने भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने परेड की सलामी ली। इस दौरान विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी मौजूद रहे। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में सुबह से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे। लोगों में राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर बहुत उत्साह देखा गया। जब सीएम धामी भराड़ीसैंण पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे।

इससे पहले बुधवार सुबह स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने शहीदों को नमन किया। इसके बाद सीएम धामी देहरादून पुलिस लाइन पहुंचकर रैतिक परेड में शामिल हुए। वहीं राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) रैतिक परेड की सलामी ली। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पाठ्य पुस्तकों में आंदोलन का इतिहास शामिल होगा। साथ ही उन्होंने वाले समय 19 हजार से ज्यादा भर्तियां कराने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। हम इसे 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य को 2025 तक हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प का मूलमंत्र अपनाया है।