ब्रेकिग: देहरादून में यहां मकान ढहने से एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देख रहे बचाव कार्य

Share

देहरादून में बारिश का प्रकोप जारी है। भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया। मलबे में दो महिलाएं और एक बच्चा दब गया। तीनों की मौत हो गई। मकान ढहने की घटना देहरादून के काठ बंगला राजपुर रोड के पास हुई है। देहरादून में देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद काठ बंगला में एक मकान ढह गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

प्रभावित क्षेत्र में आपदा राहत और बचाव कार्य जारी है। कृषि मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचकर स्वयं राहत बचाव कार्यों में सहयोग कर रहे हैं। जिलाधिकारी सोनिका ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राहत एवं बचाव दल मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि बचाव कार्य शुरू हो चुका है। सूचना है कि संगीता (22) पत्नी दिनेश, लक्ष्मी (28) दिनेश की बहन व दिनेश का आठ दिन का बच्चा बताया जा रहा है।

मकान के मलबे में तीन लोग दब गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जब तक तीनों को मलबे से निकाला जाता उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी हादसे की खबर सुनकर मौके पर पहुंच गए। आपको बता दें कि देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद जगह जगह से नुकसान की खबरें आ रही हैं। कई जगह पर जलभराव और कई जगह पर कृषि क्षेत्र को भारी बारिश के चलते नुकसान हुआ है।