Uttarakhand Weather: प्रदेशभर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, यमुनोत्री-बदरीनाथ हाईवे बंद; हरिद्वार में शुरू हुई बारिश

Share

Uttarakhand Weather Update: प्रदेश भर के ज्यादातर इलाकों में आज (शनिवार) को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से 15 जुलाई को उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बौछार की बारिश होने की आशंका जताई है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 18 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिदायत देते हुए कहा, आवश्यक न हो तो इस दौरान यात्रा करेने से बचें और खुले स्थान पर वाहन और मवेशियों को न रखें। तेज बौछार वाली बारिश और बिजली चमकने से जान-माल की हानि हो सकती है।

फौरी राहत के बाद शनिवार को दोबारा हरिद्वार, रुड़की और आसपास क्षेत्रों में फिर वर्षा शुरू हो गई। इससे गर्मी और उमस से राहत तो है, लेकिन जलभराव वाले क्षेत्रों में दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। राहत और बचाव कार्य में लगे कार्मिकों और स्वयंसेवकों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने आज जिले में वर्षा की चेतावनी जारी की है। आगामी सोमवार को कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेशभर में बादल मंडराने के साथ ही कहीं-कहीं तीव्र बौछारें भी पड़ सकती हैं।