नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा: रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचला, मौके पर मौत

नैनीताल जिले में रोडवेज की बस की सामने से आ रही काली रंग की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

Share

राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो शायद ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। Nainital Road Accident आज फिर राज्य के नैनीताल जिले से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर आ रही है। जहां रामनगर में उत्तराखंड रोडवेज की बस ने नेशनल हाईवे 309 पर चिल्किया के पास बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में बाइक पर सवार युवक मौ. तारुख खान पुत्र मोहम्मद फारुख खान निवासी रामपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठी तारुख खान की मां सईदा गंभीर रूप से घायल हो गई। रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।