उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के मामलों ने लगातार सरकार की साख गिराई है, जिस पर लगाम लगाने को लेकर अब सीएम धामी सख्त नजर आ रहे हैं। Bribe Taking Kanungo In Pithoragarh सीएम धामी अब भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। इस बीच हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने 40 हजार की रिश्वत के साथ डीडीहाट पिथौरागढ़ में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो को रंगे हाथ पकड़ा। स्थानीय निवासी ने जमीन संबंधी मामले के निपटारा करने के नाम पर कानूनगो के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस में की थी। विजिलेंस टीम के मुताबिक टोल फ्री नंबर पर वादी ने शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया कि डीडीहाट तहसील क्षेत्र में उसका दो मंजिला मकान बन रहा था। भूमि की नाप न होने के कारण कानूनगो ने काम रुकवा दिया।
उसकी नाप के एवज में उससे 25-25 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। जब उसके द्वारा आरोपी से बातचीत की गई तो आरोपी 40 हजार रुपए में मान गया। इसके बाद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विजिलेंस की टीम ने पहले कानूनगो से पूछताछ की और आवास की तलाशी ली। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने कुछ दिन पूर्व भवन निर्माण शुरू किया। कानूनगो नारायण सिंह कठायत भूमि को बेनाप बताकर शिकायतकर्ता को परेशान कर रहा था। मामले का निपटारा करने के नाम पर आरोपी कानूनगो ने उससे 40 हजार रिश्वत देने की पेशकश की। इस बीच पीड़ित ने कानूनगो की शिकायत विजिलेंस में की। पीड़ित जब कानूनगो को 40 हजार रुपये की रिश्वत देने उसके आवास पर पहुंचा तो विजिलेंस की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।