इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व काबिना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट द्वारा आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 सुबह 11:00 बजे प्रदेश मुख्यालय कांग्रेस भवन में स्थित इंटक दफ्तर में एक सभा का आयोजन किया गया Pankaj Singh Chhetri became the state president of Youth INTUC जिसमें कि इंटक के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, सभा में प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट द्वारा डीएवी महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता पंकज सिंह क्षेत्री को युवा इंटक (राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस) का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की प्रदेश युवा इंटक, अध्यक्ष के रूप में आप अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए श्रमिकों के शोषण व अत्याचार के विरुद्ध प्रभावी संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे साथ ही शीघ्र ही युवा इंटर की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करना भी सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर युवा इंटक के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री नें प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट का आभार प्रकट किया और कहा कि जो उन्होंने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करुंगा, उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को संगठित कर उनके हितों के लिए काम करना, उत्तराखंड में विभिन्न संगठित,असंगठित क्षेत्र में जुड़े युवा साथियों को एकजुट कर उनके हितों के लिए काम किया जाएगा। हाल ही में राजपुर रोड में एक मर्सिडीज़ कार द्वारा मजदूरों की कुचलकर मौत हो गई थी उनके परिवार जनों को निशुल्क विधिक सेवा देकर उनको उचित मुआवजा दिलवाने की दिशा में काम किया जाएगा और एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कामगार युवाओं को जोड़कर संगठन को मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद चौहान, पूर्व सचिव तेजेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष हरिद्वार उदय पुंडीर, प्रदेश कार्यलय प्रभारी विक्टर थॉमस,शुभम बिष्ट, अभिनय बिष्ट, आशीष गुंसाई,विकास राज, रूपेंद्र कुमार, आदित्य,ललित,कार्तिक आदि मौजूद हैं।