उत्तराखंड में आगामी 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। Uttarakhand Police Preparationyatra जिस उत्साह से साथ श्रद्धालु धामों में आने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं, वो बयां कर रहा है कि इस बार चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु की संख्या नया रिकॉर्ड बनाएगी। चारधाम की तैयारी में तमाम विभाग जुटे हुए हैं। चारधाम यात्रा में सुरक्षा और सुगमता के लिए आईजी गढ़वाल रेंज को चारधाम यात्रा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। रेंज कार्यालय में ‘चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम’ बनाया जाएगा, जिसमें यातायात, सुरक्षा और डेटा मॉनिटरिंग समेत सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जाएगी।
चारधाम यात्रा मार्ग को 15 सुपर ज़ोन, 41 ज़ोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। 10 किलोमीटर की दूरी पर एक सेक्टर बनाया गया है जिससे हर हिस्से पर पुलिस की सीधी नज़र बनी रहे। कंट्रोल रूम सिर्फ मॉनिटरिंग का नहीं बल्कि एक मल्टी-डेस्क कमांड सेंटर होगा, जहां से रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा, पार्किंग, यात्री मूवमेंट, डेटा विश्लेषण, और आपदा प्रबंधन जैसे सभी काम एक ही जगह से संचालित होंगे। इसके अलावा यात्रा की सुरक्षा और संचालन के लिए भारी संख्या में बल तैनात किए जा रहे हैं। गढ़वाल रेंज कार्यालय में ‘चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम’ बनाया जा रहा है, जिसके प्रभारी एसपी ट्रैफिक देहरादून होंगे। कंट्रोल रूम में 1 पुलिस उपाधीक्षक, 2 निरीक्षक, 4 उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल की नियुक्ति की जाएगी।