कल विधानमंडल दल की बैठक और परसो शपथ

Share

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब नए मुख्यमंत्री की तलाश की कार्रवाई शुरू हो गई है पर्यवेक्षक रमन सिंह और प्रभारी दुष्यंत गौतम आज शाम तक देहरादून पहुंच गए है और कल मंगलवार को सुबह 10 बजे विधानमंडल दल की बैठक देहरादून में आयोजित होगी जिसमें उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का ऐलान होगा।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा इससे पूर्व इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जो भी कल नए मुख्यमंत्री चुने जाएंगे उनको मेरी शुभकामनाएं हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा इससे पूर्व इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जो भी कल नए मुख्यमंत्री चुने जाएंगे उनको मेरी शुभकामनाएं हैं।गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों से उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक चल रहे सियासी घमासान के बीच मंगलवार की शाम 4:15 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दिया जिसके बाद से अब राजनीतिक हलकों में यह सवाल तेजी के साथ उठ रहा है कि आखिर उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा साथ ही सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या उत्तराखंड मुख्यमंत्री बनाने की मशीन बन चुका है जिसमें अब तक एनडी तिवारी के कार्यकाल को छोड़ दें तो कोई भी मुख्यमंत्री अपनी सरकार को 5 साल तक नहीं चला पाया और बीच में ही मुख्यमंत्री बदलना पड़ाउत्तराखंड के मुख्यमंत्री की रेस में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अलावा सुरेश भट्ट का नाम भी सुर्खियों में है।