Pauri पिंजरे में कैद हुआ चार साल का Leopard, लोगों में अभी भी डर का माहौल | Uttarakhand News

Spread the love

डोभाल ढांडरी और कोटी गाँव में लगातार हो रहे गुलदार के हमलों के बाद दहशत के माहौल के बीच आखिरकार वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। कोटी गांव के समीप खंडाह क्षेत्र में एक चार वर्षीय गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया। Pauri Leopard Captured In Cage वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर नागदेव रेंज, पौड़ी पहुँचाया, जहां पशु चिकित्सक द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि हाल के दिनों में डोभाल ढांडरी और कोटी क्षेत्रों में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों के चलते ग्रामीणों में भारी दहशत फैली हुई है। इसी को देखते हुए वन विभाग पौड़ी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत टीमों का गठन करते हुए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और नियमित गश्त भी की जा रही है। साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे भी लगाए गए हैं। गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन अब भी क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियाँ जारी रहने से वन विभाग के लिए चुनौती कम नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि जब तक क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक वन विभाग को सतर्कता और निगरानी बढ़ानी होगी।