पौड़ी गढ़वाल के लोग रहें सावधान! दिनदहाड़े सड़क पर घूमते दिखे गुलदार.. दहशत में लोग

Share

पौड़ी क्षेत्र की अंतर्गत टेका मार्ग पर दो गुलदार दिनदहाड़े चहल कदमी करते हुए दिखाई दिए। गुलदारों की मौजूदगी के कारण लोगों में डर बैठ गया है। Pauri Kandoliya Road Leopard स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों गुलदार कुछ देर तक सड़क किनारे घूमते रहे, फिर जंगल की ओर लौट गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस मोटरमार्ग पर रात के समय कई बार गुलदार को देखा गया है। अभी कुछ दिन पहले दो गुलदार इसी मोटर मार्ग पर रात के समय देखे गए थे। यहां पर कुछ व्यू प्वाइंट बने हुए हैं, जहां से लोग प्राकृतिक सौंदर्य और हिमालय की श्रृंखला का आनंद देते हैं, लेकिन जिस तरह से वन्यजीव धीमे-धीमे दिन में ही सड़कों की तरफ आ रहे हैं। यह भविष्य के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।