उत्तराखंड में 22 जनवरी को आधिकारिक ड्राई डे रहेगा। इस दिन शराबियों को न तो ठेके पर शराब मिलेगी और न ही रेस्टोरेंट और बार में। dry day liquor ban in Uttarakhand 22 अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। मूर्ति को राम मंदिर के गर्भगृह में विधि विधान से स्थापित कर दिया जाएगा। धामी सरकार ने भी उत्तराखंड में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है। ऐतिहासिक तिथि की पवित्रता बनाए रखने के लिए उत्तराखंड में शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं होगी। उत्तराखंड में आगामी 14 से 22 जनवरी के बीच सांस्कृतिक उत्सव के तहत कई भव्य आयोजन किए है। जिसको लेकर शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सचिवालय से सभी जिला के जिलाधिकारियों के साथ वर्जुअल बैठक की। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
सीएम धामी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाना है। आगामी 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं, जिसके लिए भक्तों ने सालों तक इंतजार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को रामोत्सव मनाने का अवसर प्रदान किया है। सीएम धामी ने बताया कि भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रदेश भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी जिलों के मंदिरों, घाटों औरक प्रतिष्ठानों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सभी जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ये आयोजन केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित न रहे। 22 जनवरी को सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में प्रसाद वितरित किया जाएगा।