Pilgrim priests angry at Akhilesh Yadav | Uttarakhand News | Kedareshwar Temple | KedarNath Dham |

Share

सावन मास के पहले सोमवार को सपा नेता अखिलेश यादव ने श्री केदारनाथ धाम की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के इटावा में तैयार हो रहे केदारेश्वर मंदिर का विडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। Pilgrim priests angry at Akhilesh Yadav इसके बाद से ही इटावा में श्री केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बन रहे मंदिर का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद से ही उत्तराखंड स्तिथ चारों धाम के तीर्थ पुरोहित आग बबूला है। साथ ही सरकार से एक्शन लेने की भी मांग की है नहीं तो अखिलेश यादव के घर के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया है। इटावा में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाने और इससे मिलते- जुलते नाम रखने पर तीर्थ पुरोहित और चारधाम महापंचायत ने सरकार से सवाल पूछा है।

पूर्व में दिल्ली में श्री केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर बनाने पर हुए विवाद के बाद प्रदेश सरकार ने दावा किया था कि कैबिनेट बैठक में चारधामों के नाम का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया है। सवाल उठ रहा है कि प्रदेश सरकार ने ऐसा कुछ कानून बनाया था तो इटावा वाले मामले में क्या कार्यवाही हुई? वहीँ इटावा में बने केदारनाथ मंदिर और उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का उसको सार्वजनिक करना, तीर्थ पुरोहितो के निशाने पर है। दूसरी तरफ प्रदेश के धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि हम पूरे मामले की जाँच करवा रहे है।