पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब यात्रियों से भरी मैक्स जीप मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी। Pithoragarh Road Accident जीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी नदी में जा गिरी। जब तक राहत और बचाव कार्य शुरू हो पाता, 8 लोग अपनी जान गंवा बैठे थे। पीएमओ के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पीएम मोदी की ओर से दुख जताते हुए अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की गई है। पीएम मोदी ने लिखा है- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूँ। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।
थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में मुवानी के पास सूनी पुल से एक वाहन (मैक्स जीप) UK-05TA-0193 संख्या अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तनुजा और विनीता आपस में सगी बहनें हैं, जो जीआईसी मुवानी में कक्षा 9वीं के छात्रा हैं। घायलों को 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुवानी भेजा गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है। हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए हादसे के दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है।