धर्मनगरी हरिद्वार में ‘मर्यादा’ से खिलवाड़! नशे में युवकों को रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

हरिद्वार पुलिस द्वारा हरिद्वार आने वाले यात्रियों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि धर्मनगरी की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करने वालों वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों का चालान किया।

Share

धर्मनगरी हरिद्वार को आस्था का अहम केंद्र माना जाता है, लेकिन बीते कुछ समय से हरिद्वार को कुछ लोगों ने मौज मस्ती का अड्डा बना लिया है। आए दिन कोई मां गंगा के तट पर शराब पीकर हुडदंग करते तो कोई गंगा में हुक्का गुड़गुड़ाते नजर आते हैं। Haridwar Alcohol Drinking Dance जो धर्मनगरी की मर्यादा के साथ आस्था के साथ खिलवाड़ है। इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ युवा नशे में धुत्त होकर रील बनाना और हुड़दंग मचाना भारी पड़ गया। पुलिस ने हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। चालान कर गाड़ी सीज कर दी। दिल्ली और गाजियाबाद से आए तीन युवक रात के वक्त हाईवे पर गाड़ी के ऊपर खड़े होकर रील बना रहे थे और हुड़दंग कर रहे थे। इसकी सूचना कनखल थाना पुलिस को मिली।

जिस पर कनखल थाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धीरज,निवासी गांव उसमानपुर थाना उसमानपुर दिल्ली, शैलेन्द्र निवासी D-153 गली नंबर 3 करावालनगर दिल्ली व मोहित नारायण सिंह निवासी गणोली थाना लोनी जिला गाजियाबाद यूपी को मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए बाद मेडिकल कर चालान काटा। साथ ही पुलिस ने कार को भी सीज कर करने की कार्रवाई की। हरिद्वार पुलिस द्वारा हरिद्वार आने वाले यात्रियों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि धर्मनगरी की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करने वालों वालों को बख्शा नहीं जाएगा। गौर हो कि हरिद्वार में पूर्व में भी हुड़दंग के मामले सामने आते रहे हैं। कुछ असामाजिक तत्व गंगा घाटों पर शराब का सेवन कर माहौल खराब करते दिखाए दिए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी।