हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। Haridwar Police And Criminal Encounter अब मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश अंशुल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है, बदमाश के फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिलेभर की पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है। किया था। मुठभेड़ के दौरान अंशुल के पैर में गोली लग गई थी और वह घायल हो गया था. वहीं उसका एक साथी शिवम मौके से फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने अंशुल को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था, अशुल अस्पताल के जनरल वार्ड के प्राइवेट रूम में भर्ती था। वहीं मंगलवार की सुबह वह पुलिस अभिरक्षा से वार्ड की खिड़की से कूदकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है। लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया, पुलिस द्वारा पूरे जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।