कामयाबी से अभी कितनी दूर? उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का PM Modi ने फिर लिया फीडबैक

Share

उत्तराखंड का उत्तरकाशी इस समय सुर्खियों में है। सुर्खियों की वजह देश के विभिन्न राज्यों के वो 41 मजदूर हैं, जो सुरंग में 12 दिन से बाहर आने की टकटकी लगाए बैठे हैं। PM Modi took update on Uttarkashi Tunnel Rescue उनको उम्मीद है कि आज नहीं तो कल हमें बाहर निकाला लिया जाएगा। उनके इस हौसले को बुलंद रखने का काम NDRF, SDRF, ITBP से लेकर वो तमाम रेस्क्यू टीम के जवान कर रहे हैं, जो 12 दिन से दिन-रात एक किए हुए हैं, ताकि कितनी जल्दी मजदूरों को बाहर निकाल जा सके। उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल हादसे को लेकर संभावना जताई जा रही है कि आज देर शाम तक एक अच्छी खबर सामने होगी। लेकिन बीते दो दिनों से जिस तरह से अडचने सामने आ रही है उससे अभी भी कई तरह के संशय लोगों के दिमाग में उत्पन्न हो रहे हैं। एक्सपर्ट की माने तो अब 9 मीटर की ड्रिलिंग का काम ही बचा हुआ है।

वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टनल में फसे मजदूरों के लिए बेहद संवेदनशील है। शुक्रवार को भी उन्होंने बचाव कार्य में उत्पन्न होने वाली बाधा और रुकावट के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विस्तार से जानकारी ली है। टनल से बाहर आने पर मजदूरों के स्वास्थ्य और जरूरत पड़ने पर हॉस्पिटल या घर भेजने की व्यवस्था के निर्देश सीएम को दिए हैं। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्य में किसी तरह की कोई कमी न रहे। उन्होंने बचाव कार्य की प्रगति के बारे में भी पूछा। साथ ही मुख्यमंत्री से पूछा कि यदि किसी अन्य सहयोग की ज़रूरत है तो उसके बारे में भी बताएं। साथ ही श्रमिकों के परिजनों के बारे में भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सभी श्रमिक बाहर निकलेंगे तो उनके स्वास्थ्य जांच और यदि जरूरत पड़ती है तो उन्हें अस्पताल और घर भेजने की बेहतर व्यवस्था की जाए बता दे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बुधवार से उत्तरकाशी में ग्राउंड जीरो पर मौजूद है।