उत्तराखंड दौरे पर आएंगे PM मोदी, प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

Share

उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने लिए केंद्रीय से गठित उच्च स्तरीय टीम आज रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल पहुंची। टीमों ने दोनों ही जगह पर स्थलीय निरीक्षण किया। PM Modi will visit Uttarakhand अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद देहरादून में बैठक करेंगे। वह 11 सितंबर को देहरादून आएंगे। पीएम मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण किया। अब वह उत्तराखंड में भी हवाई सर्वेक्षण के लिए आ रहे हैं। 11 सितंबर को दोपहर में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से उत्तरकाशी, चमोली जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट में बैठक लेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शासन स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस सिलसिले में मुख्य सचिव ने सचिवालय में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।