प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पीएम मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। PM Modi Visit In February पीएम मोदी के देहरादून दौरे को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बीच एसपीजी (विशेष सुरक्षा समूह) की एडवांस टीम देहरादून के कार्यक्रम स्थल का दौरा कर चुके हैं। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 28 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचेंगे। करीब 2 घंटे तक अधिकारियों की बैठक लेंगे। शाम 6 बजे पीएम मोदी महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह उत्तराखंड के शीतकालीन स्थलों पर प्रवास करें। सूत्रों के अनुसार पीएम इस बार हर्षिल के पास बगोरी गांव या किसी अन्य शीतकालीन पर्यटन स्थल पर रात्रि विश्राम कर सकते हैं। राज्य सरकार के अधिकारियों ने हाल ही में बगोरी गांव का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ये क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए फेसम है और अगर पीएम यहां रात्रि विश्राम करते हैं तो यह क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अहम कदम साबित हो सकता है।