राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में Legends League Cricket 2023 के मैच खेले जा रहे है। इस दौरान GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD मैच के बीच रायपुर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से आनलाइन सट्टे के लिए इस्तेमाल 17 मोबाइल फोन व कुछ नकदी बरामद की गई है। वहीं उनके 20 खातों में छह लाख रुपये फ्रीज किए गए हैं। सभी आरोपित जम्मू कश्मीर, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार को रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात जायंट्स व अर्बनाइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच में सट्टा लगाने की सूचना रायपुर थाना पुलिस को मिली थी। सूचना पर थाना रायुपर और एसओजी की टीम गठित कर मैच के दौरान स्टेडियम पहुंचे और पुलिस टीम ने GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के बीच रविवार को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के अन्दर नार्थ पवेलियन से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के नाम: शबी अल हसन जाफरी निवासी ग्राम गुरसयी जिला पूछ जम्मू कश्मीर, शिवकांत, गौरव सिंह निवासी जिला हरदोई, क्षितिज निवासी गोविन्दपुरी दिल्ली, मनोहर लाल, अंकित कुमार, सूरज,चंदन, अभिषेक और अजय निवासी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश, शहनवाज, अनिकेत निवासी सहारनपुर और अनिकेत चौहान निवासी सीतापुर महाराष्ट्र।