हरिद्वार के स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, सहारनपुर-बिजनौर की चार लड़कियां समेत युवक गिरफ्तार

Share

धर्मनगरी हरिद्वार जिले के गंगनहर थाना क्षेत्र के रामनगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक स्पा सेंटर में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। Sex Racket In Haridwar Spa Center छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से चार युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है। स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। बताया गया है कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। गुरुवार को मानव तस्कर विरोधी सेल को सूचना मिली थी कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित एक स्पा सेंटर की आड में देह व्यापार कराया जा रहा है। इस सूचना पर मानव तस्कर विरोधी सेल की टीम के टीम उपनिरीक्षक राखी रावत उप निरीक्षक देवेंद्र रावत गंगनहर कोतवाली पहुंचे। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर करीब 20 से 25 पुलिसकर्मियों ने रामनगर स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारा।

पुलिस की छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के रिसेप्शन पर बैठी महिला के दराज से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। इसके बाद टीम ने जब अंदर जाकर एक कमरा खोला तो एक युवक और युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले। वहीं दूसरे कमरे में भी दो युवतियां मिलीं। टीम द्वारा पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर गुरमीत पुत्र मदन सिंह निवासी सहारनपुर का है। और 1200 रुपए उनसे लेता है। इसमें से 500 रुपए युवती को दिए जाते हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि यहां से युवतियों को ग्राहक होटलों में भी लेकर जाते हैं। वहीं युवती के साथ पकड़ा गया युवक फ़तेहपुर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है। पकड़ी गई युवतियां बिजनौर, देहरादून, सहारनपुर और दिल्ली की निवासी बताई गई हैं।