ऋषिकेश अवैध कसीनो मामले में वांछित मिर्गी रोग विशेषज्ञ के क्लीनिक पर पुलिस का छापा, नही लगा हाथ

Share

Illegal Casino Running In Rishikesh: पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक स्थित गंगा भोगपुर में नीरज raid in Neeraj Forest Resort फारेस्ट रिसार्ट में बीते दिनों संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ था। रिजॉर्ट में अवैध कैसीनो के खुलासे के बाद अब नीरज रिजॉर्ट के स्वामी बहुचर्चित मिर्गी रोग के (Dr RK Gupta Rishikesh) डॉक्टर आरके गुप्ता के क्लीनिक पर मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि वहां पर डॉक्टर आरके गुप्ता नहीं मिले। वहीं, पुलिस क्लीनिक में ही जांच पड़ताल में जुटी है। बता दे, इस मामले में रिजॉर्ट के स्वामी आरके गुप्ता, रिजॉर्ट मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट मैनेजर तनुज गुप्ता और जुआरी गिरोह का सरगना दिल्ली निवासी विशाल सिंह पर भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बनाया गया था, जो कि वांछित थे। चारों वांछित आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस ने धर पकड़ तेज कर दी है। वही, मामले में गिरफ्तार 32 आरोपितों में उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल विनीत कुमार (Police Constable Vineet Kumar) भी शामिल था। यह कोतवाली ऋषिकेश में तैनात था। आरोपित कांस्टेबल विनीत कुमार को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।