Premchand Aggarwal ने खुद से अब ले लिया पंगा

Share

प्रेमचंद अग्रवाल ने सुरेंद्र सिंह नेगी को तमाचे जड़कर खुद से पंगा ले लिया !
प्रेम का पुराना वीडियो वायरल… देखेंगे तो यही कहेंगे… माननीय तो आज के नहीं पुराने वाले हैं !
प्रेमचंद के ‘टशन’ का एक पुराना वीडियो वायरल… लोग नए अबके वीडियो से तबके वीडियो का कर रहे मिलान… कह रहे आप नहीं बदले !

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बीच सड़क पर अपनी ताकत की नुमाइश में इस कदर मशरुफ हुए कि… ये भी नहीं सोचा… जिस अंदाज में सरेराह वो अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं… तमाचे से सुरेंद्र सिंह नेगी के गाल को प्रचंड लाल कर रहे हैं… जिस तरह से सुरेंद्र सिंह नेगी के शरीर को लटकते हुए मुक्केबाजी का किट मानकर बॉक्सिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं… वो उनपर भारी पड़ने वाला है…
उसकी गूंज से ना सिर्फ वर्तमान में उनकी फजीहत होगी… बल्कि उनकी दबंगई के पुराने किस्से निकाले जाएंगे… परत दर परत खंगाले जाएंगे… दिखाए जाएंगे… प्रेमचंद आज जैसा दिख रहे हैं… क्या वैसा ही पहले भी हुआ करते थे… अब कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से जुड़ा एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है… जिसे प्रत्यक्ष को प्रमाण के तौर पर दिखाया जा रहा है… मिलान किया जा रहा है… उनकी ये दबंगई सिर्फ सुरेंद्र सिंह नेगी पर नहीं दिखी है… औरो पर दिखी है… और भी हैं जो उनकी हनक का शिकार बने है…

कहने वाले कह रहे हैं… प्रेमचंद अग्रवाल पर सत्ता का नशा ऐसा नहीं है सिर्फ अभी चढ़ा है… ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ अभी बेकाबू हुए हैं… बल्कि ऐसा पहले भी हुआ था… एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है… इस वीडियो में दिख रहा है… सुबह का वक्त है… कुछ बच्चे आपस में बैडमिंटन खेल रहे हैं… अपनी मस्ती और अपने धुन में अपने शरीर को फुर्ती दे रहे हैं… चुस्ती ला रहे हैं… ताजगी महसूस करा रहे हैं… ऐसा लग रहा है… बच्चे किसी पार्क में खेल रहे हैं… आसपास कई लोग भी जॉगिंग करते दिख रहे हैं… उन्हीं लोगों में जॉगिंग करते कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी दिख रहे हैं…

लेकिन जैसे ही कुछ वक्त गुजरा… इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी आए… और जहां बच्चे खेल रहे हैं… वहां जाकर उन्हें ये कहने में मशरूफ हो गए… नेट हटाओ… कही और जाकर खेलो… पुलिसकर्मी नेट उतारने में लगे हैं… इसी दौरान एक और तस्वीर दिखने लगी… जॉगिंग करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल दिख गए… पुलिसकर्मी आदेश के स्वर में बच्चों को लताड़ रहे थे… प्रेमचंद अग्रवाल जागिंग का आनंद लेने में लगे रहे… ऐसा दिख रहा है… प्रेमचंद अग्रवाल के शह पर ही उनके सुरक्षाकर्मियों का टशन सातवे आसमान पर है… ऐसा लग रहा है… प्रेमचंद अग्रवाल ऐसा चाहते थे… कि पुलिसकर्मी उन बच्चों को बैडमिंटन खेलने से रोके… वहां से हटाए… अब पता नहीं प्रेमचंद अग्रवाल को तब उन बच्चों से किस बात का खौफ रहा होगा,.. किस चीज का डर लगा होगा… जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने बैडमिंटन खेलते बच्चों को लताड़ते हुए बेडमिंटन खेलने से रोक दिया… नेट को को खंभे से हटा दिया… किसी और जगह जाकर खेलने की नसीहत से भरा आदेश देने लगे… सवाल तो यही है… कि उस वक्त प्रेमचंद अग्रवाल को बच्चों से क्या डर लगा था… अब डर लगा था… तो उन्होंने वहां से बच्चों पर सत्ता में होने का अपना रसुख तो दिखा दिया… लेकिन किसी ने इसे मोबाइल में कैद कर लिया… अब वही पुराना वीडियो वायरल हो रहा है… जो अब उन्होंने किया है… उससे उस वीडियो का मिलान प्रेमचंद अग्रवाल की छवि कैसी है… प्रेमचंद अग्रवाल का स्वभाव दूसरों के लिए कैसा रहा है… ऐसा क्यों है… उससे मिलान हो रहा है…