https://youtube.com/shorts/GwAjYIlY3B4?si=RmsFIDH3OVdyaLUT ki
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। जिससे लोगों को सूखी ठंड से निजात मिलने की भी संभावना है, जिसको देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी तैयारी में नज़र आ रहा हैँ. आपदा प्रबंधन विभाग आगामी 23 दिसंबर को शीतलहर से बचाव संबंधित कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। Weather in Uttarakhand आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि शीतलहर से बचाव की तैयारियां समय से पूरी कर ली जाये. देहरादून नगर निगम समेत प्रदेश के सभी नगर निकायों की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. वहीँ आपदा प्रबंधन विभाग भी शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत अलर्ट हो गया है। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के उच्च हिमालय क्षेत्रों जहां पर बर्फबारी होती है और बर्फबारी के चलते रास्ता बाधित होने की संभावना रहती है उन स्थानों पर डीजल, दवाइयां, खाद्य सामग्री समेत आवश्यक चीजों के फ़रवरी माह तक के लिए भंडारण के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि रैन बसेरे का सर्वे कर लिया जाए साथ ही ये भी जानकारी ली जाए कि कितने लोग बाहर सोते हैं उन लोगों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्थाएं कर ली जाए।