प्रीतम खेमे का सचिवालय कूच के बाद आज हरदा हरिद्वार से करेंगे भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत, ये रहेगा पूरा कार्यक्रम

Share

हरिद्वार: उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर वर्चस्व की जंग देखने को मिल रही है। जिसमें बड़े नेता शक्ति प्रदर्शन करने में जुट गए हैं। इसकी शुरूआत सोमवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष रहे प्रीतम सिंह ने सचिवालय कूच के जरिए कर दी है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पूर्व सीएम हरीश रावत खेमा नजर नहीं आया। अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज रुड़की से भारत जोड़ो यात्रा हरिद्वार जिंदाबाद शुरू करने जा रहे हैं। जो कि हरीश रावत खेमे का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज से रुड़की से भारत जोड़ो यात्रा हरिद्वार जिंदाबाद का शुभारंभ करने जा रहे हैं। हरीश रावत सुबह दस बजे रुड़की के उदलहेड़ी गांव में चौधरी चरण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा के तहत 9 प्रमुख मुद्दे भी उठाने जा रही है। इसमें भाईचारे व सहिष्णुता आधारित भारत का निर्माण, राष्ट्रभक्ति व राष्ट्रीय उत्थान की भावना का प्रचार प्रसार, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई कानून व्यवस्था ,महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार जैसे मुद्दे शामिल होंगे। हरीश रावत खेमे का दावा है कि रैली में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, काजी निजामुद्दीन, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल समेत सभी नेता मौजूद रहेंगे।

यात्रा का यह रहेगा रूट

23 नवंबर को यात्रा नसीरपुर से शुरू होकर हरचंदपुर, निजामपुर, हरजोलीजट, सिकंदरपुर, बुक्कनपुर, गाधारौंणा से लंडौरा में संपन्न होगी। 24 नवंबर को यात्रा 11 बजे लंडौरा से शुरू होकर जौरासी, रणसूरा, बुढ़ाहेड़ी, सहदेवपुर, आदमपुर से होकर रुहाल्की में रात्रि विश्राम करेगी। 25 नवंबर को यात्रा दिन में 11 बजे अलीपुर से शुरू होकर अलावलपुर, सुभाषगढ़ में सुभाषचंद बोस की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर दीनारपुर, एकड़कला, बहादुरपुरजट, झाबरी, अंबूवाला बाजार, घिस्सूपुरा से धनपुरा में जनसभा के साथ संपन्न होगी।