उत्तराखंड: बागेश्वर की बेटी प्रियंका की रातों रात बदली किस्मत, फैंटेसी क्रिकेट लीग में जीते एक करोड़ रुपये

Share

बागेश्वर: भारत में क्रिकेट फैंस के बीच आईपीएल की धूम साफ दिख रही है। इसी बीच आईपीएल के साथ ड्रीम 11 एप्लिकेशन भी युवाओं के बीच खासी प्रचलित हो रही है। जहां युवा अपनी टीम बना कर ऑनलाइन खेल सकते हैं और जीतने पर आकर्षक ईनाम भी जीत सकते हैं। उत्तराखंड के भी कई युवाओं ने इस एप्लीकेशन पर अपनी किस्मत आजमाई है और लाखों रुपए जीते हैं वहीँ अब आईपीएल फैंटेसी लीग में इस बार उत्तराखंड की एक बेटी की भी किस्मत चमकी है।उत्तराखंड के बागेश्वर के उडलगांव की निवासी प्रियंका परिहार ने my11 circle app पर खिलाड़ियों की टीम बनाकर एक करोड़ की जीत हासिल की है।

बता दें की प्रियंका ने आईपीएल में गुजरात और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में फैंटेसी क्रिकेट लीग में टीम बनाई थी। उनकी बनाई टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रियंका पहले स्थान पर रही। प्रियंका के पिता कैलाश सिंह बागेश्वर में एक निजी स्कूल के संचालक है। प्रियंका का कहना है कि वह लीग में प्रथम आई और उन्होंने ये राशि जीती है। इस उपलब्धि से उनके परिजन काफी खुश हैं। प्रियंका के परिवार में खुशियां हैं तो वहीं आसपास के लोग भी इस बच्ची को बधाई दे रहे हैं।