Uttarakhand Cabinet: धामी कैबिनेट की बैठक में प्रस्तावों पर लगी मुहर, UCC पर नहीं हुई चर्चा

Spread the love

शनिवार को धामी कैबिनेट की बैठक देहरादून स्थित सचिवालय में हुई। कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री व अधिकारी मौजूद रहे। Dhami Cabinet Decision today मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक में अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई है।  यूसीसी पर आज कैबिनेट में चर्चा नहीं हुई। यूसीसी को लेकर 6 फरवरी को कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा। बैठक में 18 प्रस्ताव आए, जिसमें से16 पास किए गए।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • स्थानीय फसल प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत कलस्टर में समूहों के माध्यम से परंपरागत फसलों के सत्यापित बीज का उत्पादन एवं वितरण के संबंध में।
  • उत्तराखंड घुड़सवार पुलिस सेवा संसोधन नियमावली 2024 को मंजूरी।
  • उत्तराखंड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिक वर्गीय सेवा नियमावली 2007 में संसोधन।
  • जनपद चंपावत के तहसील पाटी को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय।
  • नगर पालिका खटीमा के सीमा विस्तार का निर्णय।
  • ग्रामीण पेयजल योजना संचालन एवं रख रखाव नियमावली 2024 को मंजूरी।
  • उत्तराखंड ऑन डिमांड ठेका गाडी द्वारा परिवहन संसोधन नियमावली 2024।
  • मंडी परिषद की निर्धारित लागत सीमा में बढ़ोतरी को मंजूरी।
  • सहसपुर स्किल हब में 5 सेक्टर की ट्रेनिंग को मंजूरी बाजपुर आईटीआई बनेगा सेंटर आफ एक्सीलेंस।
  • उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का 22 व प्रतिवेदन सदन में रखने को मंजूरी।
  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 2018-19 से 2022-23 तक के प्रतिवेदन सदन में रखने को मंजूरी।