देहरादून :: उत्तराखंड के 11 मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने आज शपथ ली.अभी तक उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री होगे 45 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी . वो प्रदेश के 11 मुख्यमंत्री बन गए है. धामी के अलावा सतपाल महाराज,हरक सिंह रावत ,सुबोध उनियल सहित कई मंत्रियों शपथ ली.