उत्तराखंड में मानसून की बारिश कम होते ही चार धाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45 लाख पार हो गया है। लेकिन एक बार फिर राज्य में बारिश का दौर लौट आया है। Uttarakhand Weather Updates बीते दो दिन से देहरादून सहित उत्तराखंड के कई जिलों में देर रात और कहीं दिन में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। सोमवार और मंगलवार को भी देहरादून में झमाझम बारिश देखने के लिए मिली है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, बुधवार यानी 1 अक्टूबर को भी मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। जबकि, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और विजयादशमी के दिन भी प्रदेश के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।