उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, इन जिलों में आज भीषण बारिश की संभावना

Share

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से सभी पहाड़ी जिलों के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर बारिश होने की संभावना जता है। Uttarakhand Weather Report Today साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के नैनीताल, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। गौर हो कि बीते दिन प्रदेश में बारिश का कहर देखने को मिला। उत्तरकाशी जिले के चलते बड़कोट के खरादी में तेज बारिश के बाद मलबा आ गया। मार्ग पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया और दोनों ओर वाहन फंस गए। वहीं नैनीताल जिले के रामनगर में ओले गिरने से कई लोग चोटिल हो गए। वहीं पिथौरागढ़ के मदकोट तल्ला बाजार में पीपल के पेड़ की टहनी टूटने से 1 बाइक और 3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।