उत्तरप्रदेश में बर्ड फ्लू होने के बाद उत्तराखंड भी अलर्ट मोड में है। फ्लू (एवियन इन्फ्लुएंजा) को लेकर वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। Bird flu in Uttarakhand राज्य में इस वायरस के फैलने की आशंका को देखते हुए खासतौर पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, राजाजी नेशनल पार्क सहित सभी वन क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार दून में करीब 40 मुर्गी फार्म संचालित हो रहे हैं। पशु चिकित्सकों को संदेह होने पर ब्लड सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, जिले में अभी बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिले में मुर्गी फार्मों की निगरानी भी की जा रही है।
कॉर्बेट नेशनल पार्क में स्थित रेस्क्यू सेंटर में इस वक्त कई मांसाहारी जानवर जैसे बाघ, तेंदुआ, भालू आदि की देखरेख की जा रही है। इन जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए पार्क प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कॉर्बेट पार्क के निदेशक की ओर से स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि कोई भी कर्मचारी या पशु चिकित्सक मांसाहारी जानवरों के पास बिना सीपीसी (पर्सनल प्रोटेक्टिव किट) पहने नहीं जाएगा। इसके अलावा जानवरों को परोसा जाने वाला मांस अच्छी तरह उबालकर ही दिया जाएगा, ताकि संक्रमण का कोई खतरा न रहे। वन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि रोजाना की निगरानी में कोई ढिलाई न हो और प्रत्येक जानवर की गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जाए।