Uttarakhand में बारिश का कहर जारी, देहरादून समेत तीन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ

देहरादून समेत राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना जताई गई है।

Share

उत्तराखंड में बीते दो दिनों से बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि, अभी भी लोगों के बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। Uttarakhand Weather update 29 August प्रदेश में गुरुवार को कई जिले तेज बारिश से प्रभावित दिखाई देंगे। देहरादून समेत राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना जताई गई है। जबकि चार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। राज्य में आधी रात से ही कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है।

दून में सुबह से धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बाद देर शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में घने बादलों ने डेरा डाल दिया। करीब साढ़े सात बजे तीव्र बौछारों का दौर शुरू हो गया। जो कि कुछ देर में ही भारी बारिश में बदल गया और रात करीब साढ़े नौ बजे तक शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। प्रदेश में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है। चमोली, हरिद्वार, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। पर्वतीय जनपदों में बारिश से अलर्ट रहने का सुझाव दिया गया है। खास तौर पर उत्तरकाशी जिले में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।