Uttarakhand में बारिश का कहर जारी, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने विभिन्न जिलों को येलो अलर्ट में रखा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान है।

Share

उत्तराखंड में कई जिलों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। Uttarakhand Weather Update Today मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश लोगों के लिए परेशानी बन सकती है। हालांकि उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने विभिन्न जिलों को येलो अलर्ट में रखा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसे देखते हुए इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष तौर पर एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।

पर्वतीय जनपदों में लैंडस्लाइड को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उधर मैदानी जिलों में नदियों के किनारे की बस्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई मार्गों पर मलबा गिरने से वो लगातार बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के इन पांच जनपदों के अलावा अन्य पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है। मंगलवार से फिर मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।