हरिद्वार में ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े करोड़ों की डकैती, 5 करोड़ के गहने लेकर हुए फरार

हरिद्वार में एक ज्वैलर्स की दुकान में दिन-दहाड़े लूट हुई। चोर हथियार के दम पर दुकान में घुसे थे। लूट में दुकान खाली कर करोड़ों के गहने चोर उड़ा ले गए।

Share

हरिद्वार में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। इन्हें अब पुलिस का भी डर नहीं रहा। यही कारण है की चोर डकैत दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। Haridwar Robbery News इसी क्रम में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे शहर के व्यस्ततम रानीपुर मोड़ पर स्थित बालाजी ज्वेलर्स पर पांच हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने शोरूम के स्टाफ और वहां मौजूद लोगों पर मिर्च वाला स्प्रे उड़ाया और उसके बाद तमंचे से फायरिंग करते हुए डकैती कर डाली। डकैती की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इस दौरान स्थानीय लोगों और ज्वैलर्स कारोबारी में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी दिखाई दी। ज्वेलर्स शोरूम के मालिक अतुल गर्ग ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने मिर्च पाउडर डालकर और हवाई फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाया। जिसके बाद लूट को अंजाम दिया गया।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि घटना दोपहर एक से सवा बजे के बीच हुई, जिसे एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर आए पांच बदमाशों ने अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इनमें से तीन बदमाशों ने नकाब पहना हुआ था, जबकि दो अन्य ने अपना मुंह नहीं ढका था। ज्वेलरी शोरूम के मालिक के अनुसार, पांच करोड़ रुपये से अधिक की लूट हुई है। प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी है और उनकी तलाश में जुट गई है। घटना के विरोध में आक्रोशित व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। हालांकि, डोभाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इन दिनों उत्तराखंड में बदमाशों का आतंक जारी है। उनके अंदर पुलिस का डर भी नहीं है। बेखौफ बदमाश लूट जैसी घटनाओं को बहुत ही आसानी से वारदात दे रहे हैं।