Chardham Yatra Update: उत्तराखंड में तबाही मचाने वाली भारी बारिश का सिलसिला थम गया है। ऐसे में अगर आप देवभूमि आने का प्लान बना रहे हैं, तो आप आ सकते हैं और आपकी यात्रा सुरक्षित होगी। दरअसल राज्य सरकार द्वारा जो भी पाबंदियां लगाई गई थी, अब वह पाबंदियां हटानी शुरू कर दी हैं। ऐसे में पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को उम्मीद जगी है कि पर्यटन व्यापार एक बार फिर पटरी पर लौटेगा। बारिश की वजह से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को मौसम की वजह से रोका जा रहा था और सीमित लोग ही चारधाम यात्रा कर पा रहे थे। जगह-जगह सड़कें टूटी हुई थी और भूस्खलन के खतरों को देखते हुए भक्तों ने भी अपनी बुकिंग कैंसिल करवाई थी। ऐसे में राज्य सरकार ने तमाम जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने जिलों में पर्यटन गतिविधियों को दोबारा से खोलें। 1 सितंबर से राज्य के तमाम इलाकों में पर्यटकों के लिए कैंप साइट खोल दी गई हैं।
वहीं, 15 सितंबर से ऋषिकेश सहित अन्य जगहों पर राफ्टिंग शुरू होने जा रही है। गंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। ऐसे में उम्मीद है कि अब पर्यटक राफ्टिंग कर पाएंगे। चारधाम यात्रा को सरकार ने सुचारू रूप से शुरू कर दिया है। 25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में अभी तक 12 लाख 22 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं, हेलीकॉप्टर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि 10 सितंबर से 10 कंपनियां अपनी सर्विस को शुरू कर देंगी। फिलहाल तीन हेली सर्विस केदार घाटी में काम कर रही हैं। बाकी अन्य जल्द ही अपने हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचेंगी। रुद्रप्रयाग के जिला अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पर मार्ग को हमने फिलहाल दुरुस्त कर दिया है और अब हमारा फोकस यात्रियों की अन्य सुविधाओं पर है। किसी तरह की असुविधा केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को ना हो, इसके लिए हमारी तरफ से तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।