Vikasnagar Road Accident: सेब से लदा एक पिकअप वाहन कोरूवा क्वारना मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चकराता थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह ने बताया कि सेब से लदा पिकअप वाहन विकासनगर की ओर जा रहा था। रात को कोरूवा गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। हादसे में दिनेश पुत्र स्व जगरू दास निवासी कालसी ग्राम सकनी की मौत हो गई, जबकि हादसे में सुनील और राकेश कुमार निवासी कालसी घायल हो गए। जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सहिया अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचित दे दी गई है।