उत्तराखंड में आज दोपहर बाद एकाएक मौसम ने करवट बदली। मौसम इस कदर बिगड़ा कि दिन में ही अंधेरा सा हो गया। तेज आंधी तूफान का सिलसिला शाम तक जारी रहा। Disaster In Tharaali वहीं चमोली जिले के थराली में बड़ा नुकसान भी हुआ है। थराली के रामलीला मैदान के पास सिपाही गदेरा बारिश के बाद उफान आ गया था। भारी मात्रा में आए मलबे में दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां दब गईं। बताया जा रहा है कि इस मलबे में कई गाड़ियां दब गई। गनीमत रही कि गाड़ियों में उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। लगातार बिजली चमकने से लोग दहशत में आ गए। इसी बीच बारिश के साथ भयंकर ओलावृष्टि भी हुई। जिससे गेहूं सरसों, मसूर व बागवानी और फल पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है।
कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया था, जिसे बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) की टीम ने खोल दिया है। बताया जा रहा है कि थराली देवाल मोटरमार्ग भी मलबा आने से बंद हो गया है, जो कल गुरुवार को ही खुलने की उम्मीद है। वहीं तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण किया जाएगा और रिपोर्ट के बाद सहायता की जाएगी। भारी बारिश से मुख्य बाजार थराली में दुकानों के अंदर पानी और मालबा घुसने से सामान भी बर्बाद हो गया। बता दें कि मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कही हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया था। जो बिल्कुल सटीक साबित हुआ है।