चमोली जनपद में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिला, बारिस के पानी से पीपलकोटी में कई गाड़िया मलबे की चपेट में आ गई, मैदानी क्षेत्रों में जहां पारा चढ़ा हुआ है। Badrinath Heavy Rain लोग गर्मी से बेहाल है वही पहाड़ी क्षेत्रों में रुक रुक बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है। बरसात के मौसम से पहले बारिस का ये स्वरूप लोगो की चिंता बढ़ा रहा है। 2023 में इसी स्थान पर बारिस ने अपना कहर बरपाया था नगर पंचायत ओफ्फिस को भी भारी नुकसान हुवा था। आज दोपहर फिर से इसी गदेरे में अचानक बारिस ने कहर बरपाया, हालांकि किसी के जान का नुकसान नही हुआ। चमोली पुलिस कंट्रोल रूम की मानें तो हालात सामान्य हैं। किसी तरह की सड़क बंद नहीं हुई है। मलबा आने की वजह से कुछ गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन और लोगों की सहायता से गाड़ी को निकाला जा रहा है। अभी पानी का बहाव धीरे-धीरे कम हो रहा है।