हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर रार! चुनाव से पहले हरक और हरीश खुलकर मैदान में..सक्रियता मानी जा रही दावेदारी का संकेत

Share

Haridwar Lok Sabha Election: लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर अभी से सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं। उत्तराखंड में भी भाजपा, कांग्रेस के अंदरखाने रणनीति पर काम शुरू हो गया है। हालांकि टिकटों को लेकर अभी किसी तरह की कोई दावेदारी खुलकर सामने नहीं आ रही है। लेकिन सियासी दलों में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से हरिद्वार सबसे हॉट सीट बनती हुई नजर आ रही है। इस सीट पर वर्तमान में भाजपा के दिग्गज नेता, पूर्व सीएम, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं। लेकिन 2024 के समीकरण बहुत तेजी से बदलते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीट के लिए अंदरखाने अभी से कई दिग्गज नजरें जमाए हुए हैं। खास बात ये है कि इस सीट के लिए भाजपा, कांग्रेस की तरफ से तीन पूर्व सीएम की ओर से दावेदारी मानी जा रही है। जिनमें हरीश रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हैं। भाजपा की ओर से वर्तमान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक प्रमुख दावेदार तो हैं ही लेकिन पूर्व सीएम त्रिवेद्र रावत के इस सीट पर सक्रिय होने की खबरें लगातार सामने आ रही है।

पिछले दिनों हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे तो वहां गन्ना किसानों के मुद्दे पर धरने पर बैठ गए। सिर्फ इतना नहीं सड़क किनारे खुले में नहाने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उनके इस प्रदर्शन से जिला प्रशासन भी दबाव में दिखा। पूर्व सीएम रावत हरिद्वार से सांसद रह चुके हैं। पिछले चुनाव में पार्टी ने उन्हें हरिद्वार के बजाय नैनीताल लोस सीट से उतारा था। लेकिन हरिद्वार लोस क्षेत्र से हरीश का मोह छूटा नहीं है। उनकी बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से विधायक हैं। अपने समर्थकों और बेटी के समर्थन के बहाने हरीश रावत जब चाहते हैं, हरिद्वार के सरोकारों के लिए मैदान में उतर जाते हैं। हालांकि, हरीश खेमे का तर्क है कि हरक इस शर्त पर ही कांग्रेस में लौटे हैं कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस बीच दोनों दिग्गजों की दावेदारी के बीच प्रदेश कांग्रेस असहज है। पार्टी नेताओं का मानना है कि टिकट की दावेदारी से पहले सांगठनिक मजबूती का सवाल है, जिसके दम पर चुनाव लड़ा जाना है।

वहीं, त्रिवेंद्र रावत की गढ़वाल सीट से भी दावेदारी मानी जा रही है। त्रिवेंद्र के अलावा राज्य सभा सांसद नरेश बसंल भी दावेदार माने जा रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा हरिद्वार सीट पर विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री मदन कौशिक का दावा माना जा रहा है। ऐसे में भाजपा के अंदर सबसे ज्यादा दावेदार हरिद्वार सीट पर माने जा रहे हैं। अब बात कांग्रेस की। कांग्रेस में हरिद्वार सीट के लिए खुले तौर पर पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की दावेदारी मानी जा रही है। हरक सिंह खुलकर हरिद्वार सीट पर दावेदारी कर रहे हैं। जबकि हरीश रावत की हरिद्वार में यात्राएं लोकसभा चुनाव से जोड़कर ही मानी जा रही है। लेकिन ये तय है कि लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट पर भाजपा और कांग्रेंस में जमकर रार देखने को मिलेगी। दिग्गजों के वर्चस्व की लड़ाई का असर आने वाले दिनों में सियासी दलों के अंदर देखने को मिलेगी।