देहरादून: प्रदेश को भ्रष्टाचारियों के चुगल से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक के बाद एक एक्शन ले रहे हैं। यूकेएसएसएससी पेपर लीक समेत अन्य घोटालों का पर्दाफाश करने के बाद अब धामी सरकार देहरादून के जौहड़ी गांव में भूमि घोटाला का खुलासे करने का मन बना चुकी है। उत्तराखंड सरकार ने बिल्डर सुधीर कुमार विंडलास और उनके मैनेजर प्रशांत के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है। गृह विभाग ने केंद्रीय कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय को यह पत्र भेजा है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था की ओर से मिली रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने यह फैसला लिया है।
अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक विभाग को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने चार मुकदमों का हवाला देते हुए मामले की जांच सीबीआइ से कराने के लिए कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। बिल्डर सुधीर विंडलास और उनके मैनेजर प्रशांत पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ग्राम जोहड़ी गांव में भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। उनके खिलाफ देहरादून राजपुर थाने में आईपीसी की धारा 420, 447, 467, 468, 471, 120 बी के तहत तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं। इस पूरे मामले से जुड़े सभी दस्तावेज भी केंद्र सरकार को भेज दिए गए हैं।